भारतीय मूल के प्रत्येक प्रवासी (परप्रांतीय) / अप्रवासी की सुरक्षा, सम्मान व समान अधिकार की चिन्ता के साथ उन प्रवासियों /अप्रवासियों के परिजनों को एक दूसरे से मिलाना जिनका परिवार विदेशो में भारतीय तो हैं पर भारत देश में उनका परिवार कौन है उनकी सम्पति कहां है / तथा उन पर हो रहे अत्याचारों के लिए भारत देश के प्रवासी मंत्रालय से सहायता के लिए आवाज उठाना, और खास तौर से अत्यधिक संख्या में रह रहे पूर्वांचली, उत्तरांचली, आसामी, ओडिया, मणिपुरी, अरुणांचली, कर्णाटक इत्यादि प्रदेश के प्रवासियों / अप्रवासियों के लिए, शिक्षा, धार्मिक, सांस्कृतिक, रोड सेफ्टी, प्राकृतिक आपदा ( स्वास्थ्य , नेत्र शिविर , वृद्ध , विकलांग , मुखबहिर सेवा ) सामाजिक सहयोग करना एवं उन्हे रोजगार दिलाना व् भारत देश के प्रत्येक गरीब मजदूर व्यक्ति का उत्थान करना |
इसलिए आज भारतीय प्रवासी परिषद् का गठन कर जातिवाद व् प्रांतवाद के भेदभाव को खत्म कर देश की संस्कृति, अखंडता, परम्परा “अतिथि देवो भवः” और वासी + प्रवासी + अप्रवासी की एकता तथा भाईचारे को मजबूत करने का प्रयास प्रत्येक देश – प्रदेश में किया जा रहा है |
जात पात का भेद भाव इंकार है, प्रांतवाद का भेदभाव बेकार है | हम सब भारतवासी है हमें भारत से प्यार है, वासी-प्रवासी-अप्रवासी की एकता यही हमारा विचार है |
भारत के प्रत्येक राज्य में रह रहे प्रवासियों (परप्रांतीयो) की गणना अलग से हो और प्रत्येक राज्य में प्रवासी सहायता केंद्र बने क्योंकि ऐसा लगता है किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री जी से यह सवाल किया जाए की आपके राज्य में कितने प्रवासी रहते है तो राज्य सरकार को जवाब देना मुश्किल होगा जबकी इन्ही प्रवासियों (परप्रांतीयो) जैसे पूर्वांचली, उत्तरांचली, आसामी, ओडिया, मणिपुरी, अरुणांचली, कर्णाटक इत्यादि प्रदेश के नागरिको के सहयोग से राज्य सरकार व देश का विकास होता है और राज्य की सरकार बनती है जिसका नतीजा साफ़-साफ़ दिख रहा है | यदि हम भारतवासी या भारतीय नागरिक हैं तो माइग्रेशन व डोमिसाइल की जरुरत क्या है और यदि जरुरत है तो प्रवासियों (परप्रांतीयो) की गणना पूरी क्यों नहीं हैं |
सुरक्षा व स्वाभिमान की रक्षा एवं एकता तथा गरीब मजदूर, गरीब विद्यार्थी, बुज़ुर्ग व्यक्ति के उत्थान के लिए भारतीय प्रवासी परिषद् का निर्माण किया है। जिसमें भारत देश के विभिन्न गणमान्य महोदय संरक्षक हैं और वासी/प्रवासी/अप्रवासी की एवं देश की अखंडता के लिए जात पात एवं प्रांतवाद के भेदभाव को मिटाना चाहती है एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए भारतीय प्रवासियों / आप्रवासियों / स्थानीय वासियों के सहयोग से भारत के प्रत्येक राज्य में संगठन बना कर वासी एवं प्रवासी एकता का परिचय देते हुए भारत सरकार से अपनी उचित मांग को पूरा करवाने का कार्य करना चाहती है |